


नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन समाप्त हो गया है. आशय की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर सोमवार से लोगों को वैक्सीन फिर से लगाया जाएगा. साथ ही लोगों से अपील किया की कोराना गाइड लाइन का पालन करें मॉस्क अवश्य पहने और संक्रमित होने से बचें.
