नारायणपुर – रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित तेलडीहा गांव में मंगलवार को कोशी नदी का पानी गांव में प्रवेश कर गया है। इससे कई घरों में पानी घुस गया है। वार्ड सदस्य सविता देवी ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण लोग अपने मवेशियों और आवश्यक सामान के साथ स्थानीय बांध पर शरण ले रहे हैं।
गांव की सड़क पर भी पानी बह रहा है, जिससे प्रमोद नागर ने चिंता व्यक्त की है कि गांव से जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर है। वहीं, मध्य विद्यालय तेलडीहा के निचले कमरे में पानी भर गया है, जिससे मंगलवार को भी पठन-पाठन बाधित हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि निचले कमरे में घुटना भर पानी है और विद्यालय में 105 बच्चे नामांकित हैं। बीआरसी को सूचित किया जा चुका है और आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।
बीईओ शमी अहमद ने बताया कि विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिससे पठन-पाठन तत्काल बाधित रहेगा। शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है।