


नवगछिया। नारायणपुर जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा ने मंगलवार को सिंहपुर पश्चिम पंचायत में 15वीं वित्त आयोग से 31 लाख के तीन योजनाओ का शिलान्यास किया। जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा ने बताया की गनौल के कन्हैया मिश्र के दरवाजे से जीएन बांध तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग व पीसीसी सड़क का कार्य करीब 08 लाख की लागत से होगा। वही गनौल के वार्ड संख्या 02, 03, 04, 05 को जोड़ने के लिए रमन झा के घर से अच्युतानंद मिश्र के घर तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग व पीसीसी सड़क का कार्य 12 लाख की लागत से होगा। इसी पंचायत के माता काली मंदिर नवटोलिया परिसर में करीब दस लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय, स्नान घर का भी शिलान्यास किया गया। मौक़े पर कई ग्रामीण व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
