


नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात एक बड़ी आगलगी की घटना हुई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि आगलगी में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकानें पूरी तरह से जल गईं। इसके अलावा दल्लो यादव के पुत्र पंकज यादव का भुखखार भी जलने से नष्ट हो गया।
मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने जानकारी दी कि इस आगलगी में करीब दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है। दुकानदारों के सामानों में पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा, खाद्य सामग्री, प्रभाष ठाकुर का सैलून, और अन्य दुकानदारों के फ्रिज, बिस्कुट व किराना सामान जलकर राख हो गए।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन लगभग एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के कारण का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कुछ लोग इसे बिजली के शॉर्ट सर्किट का परिणाम मान रहे हैं, तो कुछ स्कैमकर की लापरवाही के कारण आग लगने की बात कह रहे हैं।
इस घटना में दुकान में सो रहे नारायणपुर गांव के बरूण यादव के पुत्र अर्जुन यादव गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत सीएचसी नारायणपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
