

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को 30 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच व संदिग्ध 76 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच में भेजा गया उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने देते हुए बताया की जॉच के दौरान कुल बारह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है जिसमें नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह से पॉच, मधुरापुर बाजार से तीन,बलहा से एक,नारायणपुर से एक,मौजमा से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई उपलब्ध के साथ होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 52 हो गई है इसलिए लोगों से मॉस्क पहनने की अपील की है.