नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार की देखरेख में 130 लोगों को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 128 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच किया जॉच के दौरान 64 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसमें 32 लोग बिहपुर प्रखंड एवं खगड़ियॉ जिले के परबत्ता प्रखंड के संक्रमित मरीज पाए गए है .
उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की मधुरापुर बाजार से ग्रामीण बैंक कर्मी समेत दस लोग,कुशाहा,मनोहरपुर मौजमा,बलाहा एवं नारायणपुर से तीन-तीन,भवानीपुर एवं चौहद्दी से दो-दो,भोजूटोल,नवटोलिया एवं गनौल व शाहपुर से एक-एक,भ्रमरपुर से चार संक्रमित मरीज मिले है सभी संक्रमित मरीज को होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही मॉस्क लगाने की.
अपील की गई है मधुरापुर बाजार में लगातार बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर क्षेत्र के लोग प्रशासनिक पदाधिकारी से मधुरापुर को कंटेनमेट जोन घोषित करने की मॉग की है