नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के पश्चिमी और रविवार की दोपहर खगड़िया की और से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गाय लदी पिकअप पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी प्रदीप ठाकुर की मौत घटनास्थल पर हो गई,स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया
भेजा छानबीन में पता चला की मृतक पुत्र के ससुराल खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव से रिश्तेदार विजय ठाकुर के साथ पिकअप संख्या बीआर 10 जी ए 0927 पर गाय लाद कर बांका के जोगिया गांव जा रहे थे अचानक नारायणपुर एनएच 31 पर चालक संतुलन खो बैठा और पिक अप असंतुलित होकर एनएच से नीचे पलट गया जिससे गाय की देखभाल करने के लिए पिकअप के उपर बैठै प्रदीप ठाकुर ऊपर से ही प्रदीप ठाकुर नीचे फेका गया
जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बारे में बिजय ठाकुर ने बताया कि मृतक प्रदीप ठाकुर मेरे समधी थे उनके साथ गाय जा रहा थे अचानक दुर्घटना हो गया जिससे मेरे समधी मौत हो गई चालक चकमा देकर फरार हो गया था मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद थे.