5
(1)

राजेश भारती की रिपोर्ट

देश में कोरोना में जिसने जान गंवाया या कोरोना से जो पीड़ित हैं उनके स्वजनों के आत्मबल को मजबूत करने के लिये सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित करके दो मिनट का मौन रखा गया। यह कार्यक्रम नारायणपुर उपप्रमुख अशोक कु यादव की अध्यक्षता में हुआ। श्री अशोक ने कहा कि कोरोना में जिसने जान गंवा दिया या जो कोरोना बीमारी से जूझ रहा है उनके दुःख को कम करने के लिये वैसे लोगों के लिए दो मिनट का मौन करके भगवान से प्रार्थना किया गया।

युवा राजद बिहार प्रदेश सचिव अधिवक्ता पवन यादव ने कहा की इस दुःख की घड़ी में हमलोग उन्हें मजबूत करने के लिये भगवान से प्रार्थना करते हैं। सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के अध्यक्ष मो इजहार अली ने कहा कि देश में में जो भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हैं उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। व्यवसायी निरंजन यादव ने कहा कि कोरोना को हराने में लिए हमलोगों को एकजुट होना होगा।मौके पर भवानीपुर पंचायत समिति रमेश कुमार,किसान अशोक यादव,रॉबिन कुमार, सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के सचिव प्रभाष यादव,टीम मैनेजर राजीव गुप्ता सेठु,अमृतांशु पटेल, दशरथ व्यायामशाला मधुरापुर के बिपीन पंडित, लक्ष्मण पोद्दार, समाजसेवी कौशल किशोर मिश्रा,छात्र जदयू के अजय रविदास,नेहरू युवा केंद्र का मधुर मिलन नायक,मनीष कुमार, इलेक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर सुभाष कु विद्यार्थी,सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के उपाध्यक्ष मो शोएब,अध्यक्ष मो इजहार अली,खिलाड़ी राकेश कु रौशन,प्रियांशु पटेल,समीम,किसान भिखो मंडल थे।प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड एक में समाजसेवी अजय रविदास की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित करके दो मिनट का मौन रखा गया।

मौके पर मधुर मिलन नायक, अजय रविदास, सौरभ कुमार, बमबम कुमार, पूनम सिंह, मुरारी रविदास,राजाराम रजक,सतीश पासवन,सुधीर रविदास,,छोटू रविदास,लकिया देवी,राहुल रजक, चिराग पासवान, राजीव रविदास, कारे रविदास, गुरु रविदास आदि थे। जेपी कॉलेज नारायणपुर में भी कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित किया गया। मौके पर कॉलेज कर्मी sunil यादव, mithilesh jha, उग्र मोहन ठाकुर, अमोल यादव, संजय यादव, सुमन मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: