3
(4)

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर- सोलह जून को प्रखंड के पंद्रह जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत अठारह वर्ष एवं इससे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। सोमवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रखंड में बैठक किया।जिसमें पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, सीओ अजय कुमार सरकार, सीडीपीओ सगुप्ता यासमीन,हेल्थ मैनेजर शंकर पासवान, सीनियर बीआरपी मिथिलेश कुमार, मनरेगा पीओ लालमोहन राय राजीविका कर्मी उपस्थित थे।

जानकारी देते हुए बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की टीका केंद्र कैम्प में आधार कार्ड और मोबाईल नंबर लेकर आना अनिवार्य होगा।साथ ही सभी छुटे हुए लोगों से अपील किया की अपने नजदीकी टीका केंद्र पर टीकाकरण अवश्य लें और साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। बीडीओ ने बताया की टीकाकरण सिंहपुर पश्चिम पंचायत में काली मंदिर परिसर नवटोलिया परिसर पर एवं हाई स्कूल मौजमाबाद, जयपुर चुहर पुरब पंचायत में मध्य विद्यालय आशाटोल,रायपुर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र रायपुर एवं मध्य विद्यालय भोजूटोल,भवानीपुर पंचायत में मध्य विद्यालय भवानीपुर,नगरपारा पुरब पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर एवं काली मंदिर के नजदीक ऑगनबाड़ी केंद्र संख्या चौतीस पर,नगड़पारा दक्षिण पंचायत में बीआरसी बीरबन्ना एवं रामनाथ स्टेडियम नगरपारा,नगड़पारा उत्तर पंचायत में हाईस्कूल नारायणपुर एवं मध्य विद्यालय नारायणपुर,जयपुर चुहर पुरब पंचायत में मध्य विद्यालय बलाहा,सिंहपुर पुरब पंचायत में पंचायत भवन मधुरापुर बाजार एवं मध्य विद्यालय बालक को टीकाकरण केंद्र कैम्प निर्धारण किया गया है जहॉ प्रशिक्षित एएनएम के साथ स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद रहेगें साथ ही पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो को समाज के आमलोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का अपील किया गया है। BDO हरिमोहन कुमार ने कहा कि जिस गांव में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 90% युवा टीका लगवा लेंगें उस गांव को सुरक्षित गांव घोषित करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में शामिल कर्मी को सम्मानित किया जायेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: