

नारायणपुर:आज प्रखंड के नगरपारा पूरब, नगर उत्तर,नगरपारा दक्षिणजयपुर चुहर पूरब, जयपुर चुहर पश्चिम, सिंहपुर पूरब, सिंहपुर पश्चिम, रायपुर,भवानीपुर पंचायत में पंद्रह स्थानों पर कोरोना से बचने के लिए टीका लगाया जाएगा। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि अठारह वर्ष से ज्यादा जिसका भी उम्र है वह आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण के अंदर पहुंचेंगे उनको टीका लगाया जाएगा।क्षेत्र में।प्रचार प्रसार भी किया गया।