नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कोविड 19 के बचाव में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगाए गए विभिन्न गॉव में 15 कैंप पर वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. टीकाकरण को लेकर पीजीआरओ विनय सिंह, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी कैंप पर एवं गॉव गॉव घुमकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के.
लिए प्रेरित करते देखे गए विभिन्न टीका केंद्र पर विभिन्न पंचायत के मुखिया ने बुधवार को फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की नारायणपुर प्रखंड में विशेष अभियान के तहत कुल 2540 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया.
जबकी लगभग दो हजार लोग वैक्सीन के उपलब्धता के अभाव के कारण वापस जाना पड़ा है साथ ही बताया की पुनः जल्द ही इस तरह का विशेष अभियान 21 जून को आयोजित किया जाएगा. जिला पदाधिकारी सुब्रत सैन द्वारा तिथि घोषित कर दी गयी है. पुनः उसी स्थान पर वैक्सीन दिया जाएगा.
अभियान में डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, आमजन, शिक्षक, मीडिया के बंधु , पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, आशा, ममता, सेविका-सहायिका, एएनएम का सराहनीय योगदान देखा गया.