नारायणपुर में कौन बनेगा जिला पार्षद
नारायणपुर: रविवार को नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में छह पदों के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। एकसठ प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अठावन प्रतिशत पुरुष, चौसठ प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं को महिला ने प्रतिशत के मामले में पछाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि ग्यारह पंचायत में कुल 46,837 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें 23,593 पुरुष और 23,244 महिला मतदाता हैं। लेकिन।प्रतिशत में महिला मतदाता आगे है। अब देखना यह है कि जीत का ताज किसके सिर होगा। मतदाताओं ने सभी के भाग्य को ईवीएम और मत पेटी में बंद कर दिया है।
लेकिन पंचायत चुनाव में नारायणपुर से अभी तक इतिहास रहा है कि जिला परिषद पद पर कोई भी प्रत्याशी दूसरी बार काबिज नहीं हो सका है। पहली बार अनिता शर्मा, दूसरी रोशन आरा, तीसरी बार कविता देवी, चौथी बार उषा देवी जिला पार्षद रही। इस बार जिला पार्षद उषा देवी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले तीन जिला पार्षद को देखा जाए तो किसी ने भी दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है। क्या इस बार भी जनता बदलाव चाहती है या जनता फिर उसी जिला पार्षद को चाहती है जिसका निर्णय आज मतगणना में होगा।