


नारायणपुर : शुक्रवार को अंचल कार्यालय नारायणपुर में आठ मृतक के आश्रित को सीओ अजय कुमार सरकार ने उसके बैंक खाता पर चार चार लाख रुपये दिए। मृतक राजेश महतो, आलोक राज, पार्थ कुमार, शैलेंद्र यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, अंकित कुमार, कोमल कुमारी ,सोनाली कुमारी शामिल है। इसके आश्रित क्रमशः पतासी देवी, सोनी देवी, प्रवीण कुमार, रंजू देवी, किरण देवी, बचनेश्वर शर्मा, सजनी देवी के बैंक खाते पर चार लाख की राशि दिया गया।
