


नारायणपुर:गुरुवार को प्रखंड के कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव का चयन हुआ। कहीं हंगामा हुआ तो कहीं शांतिपूर्ण चयन किया गया। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में देवेश मंडल सचिव चुने गए जबकि पांच व्यक्ति दावेदार थे वार्ड नंबर 4 में संजीत यादव सचिव चुने गए यहां भी पांच व्यक्ति दावेदार थे।रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में प्रतिमा भारतीय सचिव चुनी गई जबकि जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पवन कुमार सचिव चुने गए। इस चयन को लेकर संख्या तीन के मंटू मलिक ने कहा कि गलत तरीके से किया गया है इसके बारे में बीडीओ को आवेदन दिया जाएगा।
