


नारायणपुर में ऐंटिजन जांच में मिले सत्रह कोरोना संक्रमित संसू,नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम के द्वारा कोरोना ऐंटिजन जांच किया गया। जांच के दौरान नवोदय विद्यालय में सत्रह संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल हैं। सभी पॉजिटिव मरीज को दवाई उपलब्ध कराकर आइसोलेट के साथ गर्म पानी का सेवन करने का निर्देश दिया गया है।
