


शुक्रवार को पीएचसी नारायणपुर में रैपिड एंटीजन कीट से कोरोना वायरस का जांच की गई। पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। मधुरापुर और मनोहरपुर से तीन-तीन ,नवटोलिया से दो और से एक मौजमा,चकरामी,गनौल से एक-एक व्यक्ति शामिल है।
