प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला लगा। जिसके मुख्य अतिथि बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र थे। उन्होंने फीता काटकर शिविर सह मेला का शुभारंभ किया। भागलपुर सीएस डॉ उमेश शर्मा भी थे। मौके पर विधायक ने कहा कि पीएचसी को शीघ्र चहार दिवारी मिलेगा। यह शिविर पंचायत स्तर पर लगेगा।
स्वास्थ्य कर्मी दायित्व का निर्वहन अच्छे से कर रहे हैं ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि शिविर में 150 लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाया जबकि 250 लोगों को ओपीडी में देखा गया।कोरोना से बचने के लिए लोगों ने अस्सी व्यक्ति ने टीका लगाया। 175 व्यक्ति का आधार कार्ड बनाया गया ।45 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का जांच हुआ। शिविर में नारायणपुर पीएचसी के डॉक्टर सहित सभी कर्मी थे।