


नारायणपुर : प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर में शनिवार के सुबह सात बजे से ग्यारह बजे दिन तक गर्मी में बिजली गुल होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बता दें कि बिजली विभाग के तरफ से पेड़ छटनी का काम किया जा रहा था.इधर ग्रामीण भवेश शर्मा, भोगी शर्मा, अनवरत शर्मा, गब्बर यादव का कहना है कि आज पेड का छटनी हो रहा था लेकिन हर दिन संध्या में भी जनरेटर वाले के मिलीभगत के कारण संध्या में बिजली काट लिया जाता है.इधर जेई विकास कुमार के नम्बर पर फोन लगाने पर फोन स्वीच आफ बताया.
