


नारायणपुर : प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर में सोमवार के रात्रि भारी बारिस के कारण रात के एक बजे से सुबह के आठ बजे तक तक बिजली काट लिया गया.ग्रामीण पप्पू यादव,वीरो यादव,मुकेश यादव व सुधीर यादव ने बिजली विभाग के अधिकारी पर आरोप लगया कि बिना आँधी तूफान आये ही जानबूझकर बिजली काट लिया जाता है अगर ऐसा होता रहा तो बहुत जल्द सबग्रीड का घेराव किया जायेगा.इधर जेई विकास कुमार ने बताया कि बारिस के कारण ऊपर से ही बिजली काट लिया गया था.
