नदी थाना ने मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के पास अवैध मिट्टी खनन का काम जोरों पर था। जिसका भंडाफोड़ नदी थाना ने सोमवार को किया। बताया गया की अवैध तरीके से मिट्टी की ढुलाई करके जरूरतमंद लोगों से मनमाने रूपए वसूल रहे है।मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक माईनिंग,पुलिस की तोड़कर के साथ मिट्टी की कीमत ट्रैक्टर मालिक ही तय करते हैं।वह मिट्टी कहां से ले जा रहा है कहां तक पहुंचाएगा दूरी के अनुसार मनमाना कीमत लोगों से वसूला जा रहा है।
जिस व्यक्ति से ट्रैक्टर मालिक मिट्टी ढुलाई का रुपया लेता है उस व्यक्ति को यह पता नहीं कि मिट्टी कहां से आ रहा है। लेकिन उसे यह कहा जाता है कि मिट्टी बहुत दूर से आता है इसलिए अब भाड़ा ज्यादा लगेगा। जबकि सच्चाई यह है कि चोरी-छिपे आसपास नजदीक से ही मिट्टी किसानों की जमीन से काट लिया जाता है और किसान को उस मिट्टी का कम से कम रूपया यह कह कर दिया जाता है कि मिट्टी की बिक्री कम है। किसान भी मिट्टी बेचकर मनरेगा के तहत पोखर के नाम से भी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी की मिलीभगत से रूपया लेते है।
सोमवार को नदी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने दोपहर बाद कुशाहा गांव के पास कोसी नदी के कर्पुरी तटबंध पर से मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर अवैध तरीके से मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। मौके पर से पुलिस को चकमा देकर ट्रैक्टर के चालक भागने में सफल रहा। लेकिन मामले को लेकर नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अवैध मिट्टी खनन और सफेद बालू ढुलाई का काम यदि होता है तो उस पर कार्रवाई होगी।