नारायणपुर- प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में चल बिहार सरकार के निर्देशानुसार चल रहे जाति आधारित गणना प्रशिक्षण 2022 मंगलवार को संपन्न हो गया।प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को बीडीओ हरि मोहन कुमार के द्वारा गणना कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही बताया की आज के प्रशिक्षण की शुरुआत भारत के प्रथम महिला शिक्षिका ‘सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले जी’ को याद करते हुए एवं राष्ट्र व समाज में उनकी योगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया गया। उन्होंने कहा की बिजली चमकती है,तो आकाश बदल देती है ।आंधी उठती है, तो दिन-रात बदल देती है।जब गरजती है… नारी शक्ति तो, इतिहास बदल देती है।
उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गणना कर्मियों से अपेक्षा की और कहा कि आप गौरवान्वित हों कि आप लोग बिहार जाति आधारित गणना कार्य में गणना कर्मी के रूप में नामित किए गए हैं। यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिससे राज्य में ‘कल्याण’ की योजनाओं को एक नया आयाम मिलेगा ।उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी गणना कर्मी अपने उत्तरदायित्व को पूरी लगन और सत्यनिष्ठा से निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गणना कार्य को सफल बनाने के लिए एक ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ तैयार किया गया है, जिसमें आप सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणक जुड़ जाएं। जिससे सहयोग मिलेगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि समय की महत्ता और कार्य की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए आपस में समन्वय स्थापित करते हुए इस महत्वपूर्ण गणना कार्य को पूरा करना है। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गणना कर्मियों ने प्रशिक्षणोपरांत समवेत स्वर में कहा कि हम सभी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जुड़े हैं। यह हमारे समाज,राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अतः हम सभी संकल्प लेते हैं कि हम इस कार्य को पूर्ण मनोयोग से पूरा करेंगे। प्रशिक्षण में उपस्थित फील्ड ट्रेनर अजीत कुमार, मो. फारुक अली, रामचंद्र झा,दिलीप कुमार यादव, शशि शेखर गुप्ता, मो. सज्जाद अली समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।