सात हजार की आबादी को पीएचडी द्वारा नहीं मिल रहा पीने योग्य पानी
नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने बुधवार को जल नल गली नली योजना समेत पीडीएस दुकान का जॉच किया। जॉच के दौरान मुखिया गुड्डू यादव,वार्ड सदस्य त्रिवेणी मालाकार ने डीपीआरओ को एक आवेदन देते हुए बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन,चार,छह,आठ,नौ,दस समेत सात वार्ड में पीएचडी द्वारा योजना लगा है।लेकिन लगातार तीन महीने से इन सभी सातो वार्ड में लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। क्योंकी इन सभी वार्ड में जल नल योजना का प्लांट बिल्कुल बंद पड़ा है।और नल जल योजना के अंतर्गत काम कर रहे अनुरक्षक को भी मानदेय नगरपारा उत्तर पंचायत में नहीं मिला है।
बताया गया की इन सातो वार्ड में योग्य शुद्ध सरकारी पानी सात हजार की आबादी को नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च हो गया लेकिन अभी भी इतने वार्ड के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इस बारे में पीएचडी के कार्यपालक सहायक प्रदीप कुमार ने कहा कि इस सभी वार्ड में मार्कस कंपनी का टेंडर हुआ था। लेकिन मार्कस कंपनी ने बचे हुए कार्य को पूरा करने से इंकार कर लिया तो मार्क्स का इकरारनामा रद्द हो गया। विभाग की तरफ से लोकल संवेदक के द्वारा काम करने का प्रयास हुआ जो असफल रहा।पुर्ननिविदा होने पर इस सभी वार्ड के लोगों को पीने का पानी मिलेगा।वहीं डीपीआरओ ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में जॉचोपरांत शुद्ध पीने योग्य पानी सुचारू रूप से चालू किया जाएगा।