राजेश भारती की कलम से
नारायणपुर प्रखंड के ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर में भारत सरकार के साइंस एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत चयनित छात्रा भानुमति कुमारी का चयन हुआ है।विद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमार चंदन ने भानुमति को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय परिवार की तरफ से स्केल बॉक्स, कलम देकर सम्मानित किया और आगे की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ चंदन ने बताया कि यह योजना स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ विज्ञान के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। यह प्रतियोगिता वर्ग 6 से 10 तक के बच्चों के लिए होता है। इसके लिए जिला स्तर पर चयनित छात्रा को दस हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
इससे पहले विद्यालय में सभी बच्चों के बीच मास्क वितरण किया गया एवं कोविड 19 के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी गई साथ ही सभी बच्चों को इस महामारी से बचने का उपाय भी बताया गया। विद्यालय में विभिन्न शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे। मौके पर कुमार गौरव, मुरलीधर शर्मा, प्रवीण कुमार, श्वेता सिन्हा, कंचनमाला, जयश्रीराज, काजल झा, सोनिया रोज, अरविंद ठाकुर, मुकेश कुमार, पवन शर्मा आदि थे।।