नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नारायणपुर में सोमवार को नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया गुड्डू यादव की अध्यक्षता में शिक्षक और ग्रामीणों के बीच बैठक हुआ। बैठक इस बारे में लिया गया कि आए दिन विद्यालय के कमरे में असामाजिक तत्व शौच करके कमरा को गंदा करता है। विद्यालय बंद होने के बाद जुआ खेलता है। ताला तोड़कर चावल और सामान चोरी कर लेता है। खिड़की को भी तोड़ कर बेच लेता है। ईटी तोड़ देता है। चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैला रहता है।
विद्यालय परिसर में अनाज को सुखाया जाता है। कमरे को गंदा किया जाता है। कहने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं होता है। बैठक के उपरांत गांव में मुखिया गुड्डू यादव के नेतृत्व में लोगों को कहा गया कि विद्यालय परिसर में अव्यवस्था नहीं फैलाइये। यदि कोई पकड़े जाते हैं तो उस पर प्राथमिकी होगी। बैठक करने के बाद ग्रामीण स्तर पर रविवार को आगामी बैठक रखा गया है। बैठक में प्रधानाध्यापक पवन कुमार रिटायर अवधेश यादव, वशिष्ठ शर्मा,वार्ड सदस्य निरंजन यादव, सिंटू यादव, अभिनंदन कुमार अजय रविदास सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।