नारायणपुर – बिहार शिक्षक नियोजन के लिए नारायणपुर प्रखंड में अभियर्थियों द्वारा कुल 511 आवेदन जमा किया गया है. शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रखंड और बीआरसी में लिया जा रहा था प्रखंड में मध्य विद्यालय के लिए और बीआरसी नारायणपुर में प्राथमिक विद्यालय के लिए आवेदन लिया जा रहा था.प्रखंड कार्यालय में कुल 450 आवेदन की अंतिम तिथि चौदह जुलाई तक जमा हुआ जबकि बीआरसी में 7 पंचायत के लिए कुल 61 आवेदन जमा हुआ है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित किया गया था.वरीय बीआरपी मिथिलेश यादव ने बताया कि प्रखंड के साथ पंचायत के लिए बीआरसी में आवेदन लिया जा रहा था जिसमें भवानीपुर के लिए एक आवेदन, सिंहपुर पश्चिम 17, नगरपारा दक्षिण 12, नगरपारा उत्तर एक, सिंहपुर पूरब आठ, जयपुर चुहर पूरब 5, बैकठपुर दुधेला 17 आवेदन जमा किया गया है.आश्य की जानकारी देते हुए बीआरपी ने बताया कि बीआरसी से पंचायतवार आवेदन को समेकित कर के संबंधित पंचायत सचिव को उपलब्ध करवाया जाएगा. सचिव मूलपंजी में आवेदन को सूचीबद्ध करके संधारित करते हुए इसकी एक प्रति बीआरसी को देंगें।