नारायणपुर : भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के भगवान पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार अल सुबह तीन ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. मृतक की पहचान नालंदा जिला के छितनबीघा निवासी परशुराम सिंह (50) के रूप में की गयी है जबकि झारखंड के कोडरमा निवासी राजेश यादव, जमुई के दिलीप यादव व मृतक का पुत्र विश्वजीत सिंह है. सबों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोपहर बाद तक भवानीपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था.
जानकारी मिली है कि पेट्रोल पंप के पास पहले से एक ट्रक खड़ी थी. पहले इस खड़ी ट्रक में बिहपुर की ओर से खगड़िया की ओर जा रहे एक गिट्टी लदे ट्रक ने टक्कर दे दी और तुरंत बाद खगड़िया की ओर से आ रही प्याज लदे ट्रक ने टक्कर दे दी. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद परशुराम सिंह और उसके पुत्र विश्वजीत सिंह ट्रक में बुरी तरह से फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां परशुराम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसके पुत्र विश्वजीत का प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर किया गया.
मृतक के भतीजे सोनू कुमार ने बताया कि पटना से प्याज लादकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है पुत्री कि शादी का बात हो रहा था.मृतक के घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल हैं. इधर सीओ अजय सरकार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजनों को लाभ दिया जायेगा.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.