


प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर निवासी एक सौ तीन वर्षीय प्रसिद्ध किसान समाजसेवी धूसर प्रसाद यादव का निधन हुआ। इनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। किसान रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में समाज सेवा किया है। इनके निधन पर नारायणपुर जिला पार्षद उषा मिश्रा, नारायणपुर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, नगरपारा उत्तर पंचायत मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाल यादव, सरपंच देवेंद्र यादव आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

