


नारायणपुर – छह पैक्सों में चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन वापसी के साथ शेष प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नारायणपुर पैक्स से चुन्नी कुमारी व अभिषेक कुमार व भ्रमरपुर पैक्स से प्रिया कुमारी ने अध्यक्ष पद से नामांकन वापस लिया है.नारायणपुर पैक्स से निलाव कुमार उर्फ पलटन चौधरी, बबली देवी व जुगनू कुमारी , भ्रमरपुर पैक्स से राजेश कुमार व हिमांशु कुमार झा , बैकुंठपुर पैक्स से राजीव कुमार रंजन व श्रीकांत मंडल , नगरपारा दक्षिण पैक्स से रूद्र प्रताप सिंह व संजीव कुमार सिंह अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में है ,जबकि कसमाबाद पैक्स से सगुना देवी व जयपुर चूहर पश्चिम पैक्स से सुनीता कुमारी निर्विरोध रही. चुनाव प्रक्रिया में चार पैक्स नारायणपुर, भ्रमरपुर, बैकुंठपुर, नगरपारा दक्षिण पैक्स में कुल छह हजार चौसठ मतदाता तीन दिसंबर को मतदान करेंगें.

