


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. बड़ी मस्जिद नारायणपुर, मदीना मस्जिद मधुरापुर, बीरबन्ना, बलाहा, नवटोलिया समेत अन्य मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी. समाजसेवी कुद्दुस अली ने बताया कि नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. हाफिज मो अशरफ अली ने मदीना मस्जिद में तकरीर पढ़ी. इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे. एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार व डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
