


नारायणपुर में शनिवार को पसमा यानि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पीएचसी नारायणपुर में एक सौ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का जांच हुआ। पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि छह में से तीन गर्भवती महिला के शरीर में खून की कमी पाई गई।चार हेपेटाइटिस बी से पीड़ित थी। शिविर में डॉ संजय प्रसाद,लैब टेक्नीशियन सौरभ आदि थे।
