

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा गॉव स्थित पीएनबी बैंक में रविवार की दोपहर बैंक का सायरन अचानक बजने लगा.दोपहर में सायरन बजने के बाद लोगों में कौतूहल मच गया.ग्रामीणों की सुचना पर बैंक के स्टाफ ने ताला खोलकर बैंक में घुसकर साररन को बंद किया. बताया गया कि जहां पर साररन का मशीन लगा है वहां बटन पर चुहा या बिल्ली बैठने की आशंका की सायरन को सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ.
