नारायणपुर प्रखंड परिसर में आगामी 26 अप्रैल को दिन के दस बजे से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा.
बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि शिविर में बैट्री चलित ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर , श्रवण यंत्र, बैसाखी , कृत्रिम अंग आदि प्रदान किया जायेगा.राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक अक्षमता व दिव्यांगता होने पर नित्य सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा.इसके लिए आधार कार्ड व संबंधित कागजात लाना होगा. पात्र लाभूकों के बीच जागरूकता को लेकर सभी पंचायतों में बैठक की जा रही है.