नवगछिया। नारायणपुर क्षेत्र के लोगों और विशेष रूप से यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज रेलवे स्टेशन नारायणपुर में पार्किंग स्थल/ऑटो स्टैंड की शुरुआत के साथ पूरी हो गई, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर आगे की यात्रा में सुविधा होगी। इस पार्किंग स्थल के अनुज्ञप्तिधारी भगवान प्रसाद यादव ने नवगछिया पत्रकार बसंत कुमार, नवीन पटेल, नारायणपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में पुरोहित सुनील कुमार झा के द्वारा पार्किंग स्थल पर पूरे विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का मंत्रोच्चारण के साथ पूजा.
अर्चना के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा नारियल तोड़कर पार्किंग स्थल ऑटो स्टैंड का उद्घाटन किया। वही मौके पर पत्रकार बसंत कुमार ने कहा कि पार्किंग स्थल बनने से लोगों और विशेष रूप से यात्रियों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है, जिन्हें केवल ऑटो, टोटो या अन्य वाहनों में चढ़ने के लिए दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी। पूरा कर लिया गया है। वही ऑटो टोटो चालक सरकारी नियमानुसार यात्रा स्लिप लेकर उचित किराया देकर पार्किंग स्थल से गंतव्य की ओर खुलेंगे।
इसके लिए तीन वर्कर बहाल किया गया है। बता दें कि इस ऑटो पार्किंग की शुरुआत होने से लोगो की प्रमुख समस्या मधुरापुर बाजार में हमेशा लगने वाले महाजाम से लोगों को निजात मिलेगा। गौरतलब हो कि नारायणपुर में कही भी पार्किंग स्थल नही रहने के कारण सैकड़ो ऑटो टोटो मधुरापुर बाजार की सड़कों पर लगाई जाती थी। वही इस बाजार के रेल सम्पार के समीप सैकड़ो वाहन खड़ी होती थी। जिसे अब नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दोनो तरफ पार्किंग स्थल पर लगाना है। यत्र तत्र बाजार को सड़कों पर वाहन लगाने वाले चालको पर जुर्माना लगाया जाएगा। वही रेलवे अधिकारियों से यात्री स्टेशन परिसर के बाहर बंद पड़े शौचालय को जल्द चालू करने का अनुरोध लोगों ने किया गया है।