5
(1)

5933 डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट के आने से बाल बाल बचे दो स्कूली छात्र

नारायणपुर – कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस जीआरपी या आरपीरफ के नियमित रूप से तैनात नही रहने के कारण रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री व अन्य लोग रेल नियमों का पालन नही करते हैं। इससे कई तरह के खतरों के साथ-साथ यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस किसी भी समय मौजूद नही रहते जिस कारण चोर पॉकेटमारों व नशेड़ियों की यहां भीड़ जमती है। छोटे छोटे बच्चे प्लैटफॉर्म पर आकर क्रिकेट फुटबॉल खेलते हैं। इससे यात्रियों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। वही एक प्लैटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए बने फुटओवर ब्रिज का उपयोग कोई नही करते हैं। जबकि स्टेशन पर अनाउंसमेंट करके यात्रियों को फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जाता है फिर भी अधिकांश लोग खतरा उठाकर रेल ट्रैक पार कर एक से दूसरे प्लैटफॉर्म पर आते जाते हैं। हर दिन लोग किसी न किसी ट्रेन की चपेट में आने से बचते हैं। ताजा मामला बुधवार की सुबह करीब 10:18 बजे 5933 अप डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से नारायणपुर रेलवे स्टेशन से सटे एक निजी विद्यालय के दो बच्चे कटने से बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार दोनो बच्चे विद्यालय जाने के लिए जेपी कॉलेज रोड नारायणपुर की तरफ से दौड़ते हुए रेल ट्रैक पार कर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या – 1 पर आ रहे थे तभी अप ट्रैक पर 5933 डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन थ्रो लाइन होकर गुजर रही थी। प्लैटफॉर्म संख्या- 1 पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनो बच्चे का उम्र 8-10 वर्ष था। रेल ट्रैक पार करने के दौरान दोनों बच्चे और ट्रेन की दूरी महज सौ-डेढ़ सौ गज था। दोनो बच्चे ने बड़े जोखिम लेकर ट्रैक पार किया है। कुछ पल की चूक दोनो बच्चे का जान ले लेता। यात्रियों ने बताया कि दोनो बच्चे ट्रैक पार करके स्टेशन से दक्षिण दिशा की ओर दौड़ते हुए भाग गए। यात्रियों ने बताया कि नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी समय रेल पुलिस वर्दी में नही दिखते। जिस कारण स्टेशन पर लोगों की मनमानी चलती है। नशेड़ी व असामाजिक तत्व प्लैटफॉर्म पर बैठकर मोबाईल पर अश्लील गीत बजाते हैं। साइकिल मोटरसाइकिल प्लैटफॉर्म पर देखा जाता है। इस बारे में बिहपुर आरपीएफ कैलाश मीणा से संपर्क असफल रहा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: