नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के पोखरी टोला नारायणपुर में बुधवार को ऋण दिलाने के नाम पर आधा दर्जन महिलाओं से ठगी का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ीत ने बताया की दो युवक आया और बताया की बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लोन देकर स्वावलंबी बनाने के लिए प्रचार प्रसार में आए है जिसको लोन लेना है अपना अपना नाम लिखाइए उसके बाद पहले तो महिला से आधार कार्ड लिया उसके बाद अंगूठा का निशान लिया गया.
जब महिला के खाता से रुपया निकलने लगा तो परिजन फोन कर पूछने लगा की रूपये क्यों निकाले तो महिला लोग बैंक अपडेट कराने के लिए पहुंची तो बैंक से बताया गया की आधार कार्ड के माध्यम से आपने रूपया निकाला है.इधर दोनो ठग लोगों को चकमा देकर फरार हो गया पीड़ीत महिला भवानीपुर ओपी पहुंच घटना की जानकारी देते हुए बताया की रीता देवी से 10 हजार,मीना देवी से 6 हजार,सुमित्रा देवी से 2 हजार,उषा देवी से 3 हजार,करुणा देवी से सात सौ को मिलाकर करीब इक्कीस हजार रूपए की ठगी कर ठग लोगों को चकमा देकर फरार हो गया.मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की ठगी के शिकार महिलाएं द्वारा आवेदन देने पर जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.