एएसआई समेत तीन जवान जख्मी
22 नामजद,13 गिरफ्तार 30अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव में शनिवार की रात्रि विवादित जमीन पर जॉच में पहुंचे पुलिस के साथ धारा 44 के वावजूद मकान का ढलाई कर रहे लोगों द्वारा पथराव का मामला प्रकाश में आया है.
पथराव के दौरान भवानीपुर थाना के एएसआई सुभाष यादव,डीएपी जवान नंदन कुमार पासवान, अखिलेश कुमार, मुकेश पासवान जख्मी हो गए मौके पर ग्रामीणों ने ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा जख्मी पुलिस का इलाज कराया. एएसआई सुभाष यादव की सर फुटने से गंभीर स्थिति को देखते हैं इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.
घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर, खरीक, झंडापुर की एवं नवगछिया से पहुंचे डीएपी जवानों ने पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. लगातार सुबह तक छापेमारी में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बलाहा में 5 डीसमिल जमीन को लेकर मुनेश्वर सिंह व प्रदिप दास के बीच विवाद चल रहा था मामले में पुलिस द्वारा 25 जूलाई को विवादित जमीन पर धारा 44 व दोनों पक्षों के विरुद्ध 107 की कार्यवाही की गई थी.प्रदिप दास के द्वारा रात्रि में विवादित जमीन पर छत ढलाई का कार्य किया जा रहा था. एक पक्ष के शिकायत पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को जॉच में भेजा गया था जॉच में पहुंचे पुलिस के साथ पथराव किया गया.
मामले को लेकर सुनील दास,मिथुन दास,गौतम दास,प्रदीप दास,कन्हैया दास,राजा दास,ललन दास,छोटु बैठा, राजैश कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार, सिंटु कुमार, मुकेश कुमार, विक्रम कुमार, चंदन दास,दिपक कुमार, पिंकी देवी, निरो देवी, शोभा देवी, रेणू देवी, नुतन कुमारी सहित 22 लोगों के विरुद्ध नामजद व 30अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.