भागलपुर। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के भागलपुर आगमन पर जदयू जिलाध्यक्ष विपिन विहारी सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव-सह-पूर्व सदस्य महादलित आयोग संजय राम, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिला कार्यक्रम अभियान प्रभारी धनंजय मंडल, वरिष्ठ नेता विवेकानंद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ और आलमनगर विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्नप्रिय, पूर्व जिला प्रवक्ता और कटोरिया विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती यादव, बेलहर विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महबूब आलम, प्रदेश सचिव श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ विकास कुमार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान जदयू नेताओं ने यादव के नेतृत्व और योगदान की सराहना की और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।