भागलपुर।नर्सिंग डे के अवसर पर सदर अस्पताल के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल में नर्सों के योगदान को लेकर परिचर्चा की गई। इसके साथ ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर प्रतिभा कुमारी के द्वारा केक काटकर नर्सों को खिलाया गया।वही इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल भागलपुर बिहार में बेहतर कार्य के लिए अस्पताल पुरस्कृत हो चुका है।
जिसमें एक तरफ जहां डॉक्टर और पारा मेडिकल का बेहतर कार्य है। वही नर्सों की भी इसमें अहम भूमिका है। जिसके कारण सदर अस्पताल का नाम बिहार के चुनिंदा अस्पतालों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाली नर्सों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाता है। जिससे उनका मनोबल बड़े और उन्हें देखकर और भी नर्स अच्छा काम कर सकें।