राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर में सोमवार को प्रखंड के साहजादपुर पंचायत अंतर्गत नूरुद्दीनपुर में गंगा में छोटी नाव पलटने से तीन किशोरी का मौत हो गया। ग्रामीणों ने तीनों के शव को गंगा से बाहर निकाला। नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि खगड़िया निवासी सुबोध मंडल की 13 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी और नूरुद्दीनपुर निवासी रंजीत मंडल की दो पुत्री 11 वर्षीय सोनाली कुमारी और 14 वर्षीय कोमल कुमारी शामिल है। बताया जाता है कि नाव में कुल सात व्यक्ति सवार थे।
घास लेकर गंगा पार करते समय नाव का संतुलन बिगड़ने के बाद नाव गंगा।में।पलट गया। चौथी किशोरी नूरुद्दीनपुर के संजीत मंडल की पुत्री सपना को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। रीता अपने मामा रंजीत के घर आई थी।मौके पर मुखिया रूपेश मंडल ने पहुंचकर नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार को घटना के बारे में जानकारी दिया।
मुखिया ने मांग किया कि पंचायत में गोताखोर और कुशल नाविक को प्रतिनियुक्त किया जाए। व अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत तीनों मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार-चारलाख रुपये का सरकारी मुआवजा मिलेगा। मुखिया रूपेश मंडल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गया है।
डीएम के आदेश पर रात्रि में शव का हुआ पोस्टमार्टम
नौका हादसे के बाद शाहजादपुर मुखिया रूपेश मंडल के आग्रह पर जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन ने तीनों शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराने का आदेश दिया इसलिए रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम करके स्वजनों को शव सौंप दिया गया हैं ।