5
(3)

नासा के मून मिशन के लिए करेगा रोवर तैयार दुनियाभर के 72 टीमों के चयन में भारत से तीन टीम चयनित, गोपाल जी का भी हुआ चयन

भागलपुर के कई होनहारों ने विश्व पटल पर जिले नाम ऊँचा किया है इनमें से एक हैं युवा वैज्ञानिक बनाना बॉय के नाम से प्रसिद्ध गोपाल जी….

भागलपुर खरीक निवासी गोपाल जी भारत के सबसे युवा वैज्ञानिक में हैं और इन्होंने वह हासील किया जो हर वैज्ञानिक का सपना होता है। गोपाल जी के प्रोजेक्ट का चयन नासा ने किया है। सब कुछ सही रहा तो नासा के आगामी मून मिशन में गोपाल जी द्वारा तैयार किये जाने वाले रोवर का तकनीक का नासा प्रयोग करेगी। दरअसल नासा ने अपने HERC प्रोग्राम ( human exploration Rover challenge) के लिए देश भर से 72 टीमो का सेलेक्शन किया है जिसमें से भारत के तीन टीम का चयन हुआ है इनमें से एक युवा वैज्ञानिक गोपाल जी की संस्था यंग माइंड रिसर्च डिवेलपमेंट का चयन हुआ है। वाईएमआरडी के तहत भारत के कई उच्च विद्यालयों से सात बच्चों का गोपाल जी ने चयन किया है जिस टीम का नाम काइज़ेल रखा है। यह टीम नासा के मून मिशन के लिए ह्यूमन रोवर तैयार करेगी 2024 के अप्रैल महीने में टीम काइज़ेल और उसके मेंटर गोपाल जी अमेरिका जाएंगे और इनके द्वारा तैयार किये गए रोवर के तकनीक को नासा के वैज्ञानिक देखेंगे सभी 72 टीमों में से गोपाल जी के रोवर का तकनीक योग्य साबित हुआ तो इन्हें नासा पुरस्कृत करेगी साथ ही उस तकनीक से रोवर तैयार कर मून मिशन में काम लाएगी।

इसके लिए गोपाल जी को स्पॉन्सर की भी तलाश है क्योंकि टीम को नासा जाने के लिए लाखों खर्च करने होंगे। शैक्षणिक संस्था समेत कोई भी प्राइवेट संस्था गोपाल जी को स्पॉन्सर कर सकती है। गोपाल जी ने बताया कि यह काफी गौरवान्वित करने वाला क्षण है साथ ही भारत के लिए कुछ करने का मौका मिला है। उनकी संस्था के नासा के HERC के लिए चयन हुआ है अप्रैल महीने में उनकी टीम रोवर तैयार कर अमेरिका जाएगी उनका रोवर बेहतर रहा तो नासा के मून मिशन में वही तकनीक इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि नासा ने उनसे संपर्क किया जब भारत की स्पेस एजेंसी इसरो उन्हें रेस्पॉन्स देगी तो वह इसरो के साथ भी काम करेंगे। हम आपको बता दें 24 वर्षीय गोपाल जी ने काफी कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 13 वर्ष की उम्र में केले से बिजली उत्पन्न कर खूब नाम कमाया था अब गोपाल जी केले के पल्प से सिंगल यूज प्लास्टिक, प्लेट, पेपर तैयार कर रहे हैं उनके कार्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने भी सराहा है। नासा ने गोपाल जी को तीन बार नासा में काम करने का ऑफर दिया था जिसे गोपाल जी ने ठुकरा दिया था। गोपाल जी पर बॉलीवुड में जल्द ही बायोपिक बनने वाली है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: