


नवगछिया के रंगरा पुलिस ने शराब के नशा में हंगामा कर रहे हनुमान चौक से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा ओपी के चापर के अनिल कुमार सहनी, मदरौनी के दिलीप कुमार है. दोनों आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवायी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

