




मद्द निषेध विभाग चला रहा है राज्यभर में विशेष जागरूकता अभियान
भागलपुर। बिहार सरकार के मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा भागलपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद सामाजिक घटनाओं में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि शराबबंदी से पहले बिहार में प्रतिवर्ष 9,199 आपसी झगड़े, हिंसक घटनाएं और अपराध होते थे, लेकिन शराबबंदी के बाद वर्ष 2024 की रिपोर्ट के अनुसार ये आंकड़ा घटकर 3,186 पर पहुंच गया है। यह गिरावट इस बात का प्रमाण है कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति समाज को दिशा देने में सफल हो रही है।
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि सरकार लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। शराबबंदी से लोगों की सोच में बदलाव आया है और समाज में खुशहाली की एक नई लहर दौड़ी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का भी अभियान है।
भागलपुर में आयोजित इस जागरूकता अभियान के माध्यम से सरकार ने जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया कि नशा छोड़कर ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।