भागलपुर: इसाकचक थाना क्षेत्र स्थित पासी टोला के पास एक प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के गोलपारा निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुई है। अमरेश की तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी खुशी कुमारी और उनके परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में अमरेश के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अमरेश के शरीर पर कई जगह चोट के दाग थे, और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर और नर्स मौजूद नहीं थे। खुशी कुमारी ने न्याय की मांग की है।