भागलपुर में फैल रही नशाखोरी और उससे जुड़ी कुरीतियों को जड़ से मिटाना आज के समय की एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। हाल ही में भागलपुर के वार्ड नंबर 51 में नशाखोरी को लेकर हुए जानलेवा हमले ने पूरे शहर को झकझोर दिया। इस हमले के पीछे ब्राउन शुगर जैसे घातक नशे का कारोबार और वर्चस्व की लड़ाई सामने आई। इशाकचक, बबरगंज, मधुसुदनपुर, और तातारपुर जैसे इलाकों में कई ऐसे मामले दर्ज हैं, जिनमें अच्छे घरों के बच्चे इस जानलेवा नशे के कारोबार में पकड़े गए हैं।
भागलपुर के कई इलाकों में नशे की आदत ने स्थानीय निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए भागलपुर नगर निगम के पार्षदों ने एसएसपी आनंद कुमार से मुलाकात की, जिन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाए।
वार्ड नंबर 50 के पार्षद पंकज गुप्ता ने इस सुझाव को गंभीरता से लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर समाज से अपील की। उन्हें समाज से व्यापक समर्थन मिला, जिससे उनका हौसला और बढ़ा। इसके बाद उन्होंने अपने वार्ड के शैक्षणिक संस्थानों में जाकर छात्रों और छात्राओं के बीच नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा शुरू कर दी।
“एकला चलो रे” के तर्ज पर पंकज गुप्ता ने भागलपुर में इस मुहिम की शुरुआत की। छात्रों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि अब वे नशे के खिलाफ अपने परिवार और समाज में जागरूकता फैलाएंगे।