


खरीक कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनोज सिंह को खरीक पुलिस ने नशे की हालत में नया टोला भवनपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, लूट,अपहरण फसल लूट समेत कई संगीन मामलों में नामजद रहा है. खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मनोज सिंह का खरीक थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास रहा है. चार अपराधी कई संगीन केस में पुलिस का वांछित रहा है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
