


बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर सतियारा गांव में शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को बिहपुर पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया .बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार शराबी लालन कुमार पिता भोला मंडल चांदपुर थाना गोगरी खगड़िया का रहने वाला था .गिरफ्तार शराबी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेज दिया गया.
