


- मामला भवानीपुर में सड़क हादसे में हुई बीज कंपनी के कर्मी की मौत का
नवगछिया – पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर रही निवासी बीज कंपनी के कर्मी सुमित कुमार की मौत के मामले में बात सामने आयी है कि सुमित को मोटरसाइकिल समेत रौंदने वाला ट्रक चालक शराब के नशे में था. मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. जब पुलिस ने ट्रक चालक का मेडिकल चेकअप कराया तो पता चला है कि वह शराब के नशे में था. पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक यूपी के महराजगंज डिटीबाड़ी निवासी पंकज मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
