थाने में आवेदन देकर न्यायोचित करवाई करने की लगाई गुहार
घटना के समय नशे में थे प्रभारी उपाधीक्षक
भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को समाचार संकलन करने गए पत्रकार अरशद के साथ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व जान मारने का धमकी दी गई. पत्रकार ने कहलगांव थाना में इस आशय को लेकर प्रभारी उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंद मोहन के खिलाफ आवेदन देकर ने न्यायोचित करवाई करने की गुहार लगाई है.आवेदन में पत्रकार ने लिखा है कि वह समाचार संकलन के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे.जहां प्रभारी उपाधीक्षक ने बेवजह मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया साथ हीं कालर पड़कर जान मारने का धमकी दिया. आगे उन्होंने लिखा है की डॉक्टर प्रतिदिन शराब पीकर अस्पताल आते हैं जो आए दिन अस्पताल के कर्मचारी के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं.ज्ञात हो की पूर्व में भी कई सामाजिक संस्थाओं तथा अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा प्रभारी पर शराब के नशे में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.पूर्व में भी सर्वदलीय समिति कहलगांव के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंद मोहन के अस्पताल में प्रायः शराब के नशे में रहने की शिकायत की गई थी.परंतु अब तक कुछ भी नहीं हुआ.थाना के प्रभारी दुबे देव गुरु ने कहा की आवेदन मिला है.पुलिस अस्पताल गई थी परंतु डाक्टर वहां नहीं थे.मामले की जांच की जा रही है.जांच के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.