


पैसा देने के बावजूद दुकानदार ने कर दी युवक की पिटाई, दिया आवेंदन
नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर स्थित एक नाश्ते की दुकान में मंगलवार को दुकानदार और ग्राहक के बीच दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने नाश्ता करने के दौरान दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने लगा तभी लाठी डंडे व चप्पल से एक युवक की पिटाई कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित युवक खगरिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुशमुरी विशनपुर निवासी नवनीत कुमार शर्मा पिता टुनटुन शर्मा ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है।

जिसमे दुकानदार सहित कुल चार लोगों को अभियूक्त बनाया है। आवेंदन में पीड़ित युवक ने लिखा है कि भ्रमरपुर के घनश्याम शर्मा के यहां पढ़ता हूँ। इस दौरान छंगुरी साह पिता स्व अनूप साह के दुकान पर नाश्ता करने गए। नाश्ता के दौरान एक रसगुल्ला लेकर खाने लगे। इतने में छंगूरी साह, राजेश साह, ब्रजेश साह, कारे साह लोहे के रॉड और चप्पल से मारपीट करने लगे। इस दौरान जेब से 25 सौ रुपये, गले से चैन जिसका कीमत छह हजार छीन लिया है। लिखा है कि मारपीट के वक्त घटनास्थल पर स्थानीय कारे शर्मा, अंकुश कुमार, डिंपल कुमार यादव एवं अन्य लोग मौजूद थे। सभी लोगो ने मारपीट की घटना देखा है। पीड़ित ने अभियुक्तों पर उचित कानूनी कार्यवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष से संपर्क असफल रहा।

