बिहपुर : शुक्रवार की रात बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत में मां वाम कालिका नाट्य कला परिषद के बैनर तले नवयुवक संघ ने नृजेश कुमार ठाकुर के सफल निर्देशन में डोली की कीमत नाटक का सफल मंचन किया।इस नाटक के द्वारा युवा कालाकारों में श्याम कुमार सक्सेना,सोनू मंडल,रोेहित पंडित, रूपेश पंडित,अजय साह,गणेश साह,तन्मय उर्फ बंकु व रोहित यादव आदि ने दहेजप्रथा की कुरीति पर वार किया।इस दौरान युवाओं ने यह बताने की कोशिश किया कि एक पिता व उसके पूरे परिवार के साथ साथ पूरे समाज के लिए भी एक बेटी के डोली की कीमत क्या होती है।वहीं दर्शकों ने कालाकरों के अभिनय को खूब सराहा।इस दौरान मुन्ना म्युजिकल ग्रुप लैलख के कलाकरों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इससे पूर्व नाटक का उद्घाटन महंत नवलकिशोर दास, गौरव शर्मा, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, मुखिया मनोज लाल, सरपंच अशोक गोस्वामी, जयंत शर्मा, नंदलाल मंडल, त्रिपुरारी गोस्वामी आदि ने किया।इस मौके पर नवयुवक संघ के अध्यक्ष नीतेश उर्फ सिंटू मंडल,सचिव राकेश मंडल व कोषाध्यक्ष रोहित पंडित अनिल पंडित, लालमोहन,रिंकू मंडल, नारायण शर्मा, प्रमोद सिंह,आलोक कुमार, आशु पंडित,समीर मुखर्जी, रूपेश माही व रितेश यादव आदि समेत अन्य युवाओं की सक्रियता रही।बता दें कि बीते करीब सौ वर्षाें से भी अधिक समय से यहां नाटक के जरिए सामाजिक चेतना दिए जाने की परंपरा को युवाओं आज भी जीवित रखा है।